Mobile Crane Operator Courses
पिछले कुछ दशक पहले जहाँ मजदूर काम कर रहे होते थे अब वहाँ बड़ी-बड़ी मशीने काम कर रही हैं। जहाँ बड़ा और भारी चीजों को उठाना या एक जगह से दूसरी जगह ले जाना और ऊँचाईयों तक पहुँचाना बहुत ही कठिन काम था अब यह Mobile Crane के द्वारा बिल्कुल आसान हो गया है। देश और विदेशो में Mobile Crane का प्रयोग आज काफी बढ़ गया है! और साथ-साथ Job की सम्भावना भी काफी बढ़ी है! छात्रों को Industry के काम के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाती है, जिस से भविष्य में कोई भी जॉब मोबाइल क्रेन से उठायें उनको पहले से ही जानकारी रहे!