J.C.B Operator Courses
जहाँ मजदूरों को मिट्टी खोदने और उठाने के लिए महीनों लग जाते थे उसके बदले में बहुत तेज़ी से मशीने काम कर रही हैं। ये मशीने अपने काम में बहुत ही माहिर होती हैं। इसे चलाने के लिए पूर्णरूप से कुशल व्यक्तियों का होना बहुत जरूरी होता है। यह संस्था इन सब मशीनों के बारे में Student को सही एवं पूर्ण जानकारी देती है और उन्हें उस लायक बना देती है कि Student देश और विदेश में अपना रोजगार तलाश कर सके।